IND vs NZ 2nd Test highlights: NZ beat India by 7 wickets and won series 2-0 | वनइंडिया हिंदी

2020-03-02 354

New Zealand beat India to bag series 2-0, All-round New Zealand registered a 7-wicket win, chasing down 132-run total with ease on Day 3 of the 2nd and final Test at the Hagley Oval in Christchurch on Monday. India have suffered their first Test whitewash in last 8 year.

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की। 6 विकेट पर 90 रन से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम महज 124 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य रखा। 3 विकेट गंवाकर मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ली।

#INDvsNZ #2ndTesthighlights #NZbeatIndia